World Cup 2023:अफगानिस्तान के साथ आज होगी श्रीलंका की भिड़ंत,जानें कौन पड़ा है भारी?

ख़बर शेयर करें -

वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला आज सोमवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका और अफगानिस्‍तान के बीच खेला जाएगा। खिलाडि़यों की चोटों से जूझ रही श्रीलंका की टीम को जीत के लिए हर स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की आवश्यकता होगी, ताकि सेमीफाइनल की दौड़ में बनी रहे। वहीं, दो बड़े उलटफेर करने वाली अफगानिस्तान टीम एक बार फिर उलटफेर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मौजूदा विश्व कप में दोनों टीमों की स्थिति अभी तक एक समान है। दोनों टीमों ने 5-5 मैच खेले हैं और 2-2 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस मैच से पहले जानते हैं दोनों का हेड-टू-हेड रेकॉर्ड कैसा रहा है।