केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट दो हजार के नोट बन्दी बड़ा बयान

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की। हालांकि, इस मूल्य के नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा या बदले जा सकेंगे। आरबीआई ने शुक्रवार शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बने रहेंगे।
इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा है। उसने बैंकों से 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है। बैंकों में जाकर 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले एवं जमा किए जा सकेंगे। हालांकि, एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा 2000 की नोट बंदी भी केंद्र सरकार का बेहतर कदम है।
जिन काला धन रखने वालों ने 2000 के नोट काले धन के रूप में अपने पास कैद रख लिए थे अब शायद उनकी खैर नहीं। जमाखोरी और भरस्टाचार पर लगाम लगेगी। केंद्र सरकार का एक बेहतरीन कदम है। ऐसे साहसिक निर्णय की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम होग।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें