उत्तराखंड -धर्म परिवर्तन मामले मे स्कूल पहुंची बाल संरक्षण आयोग की टीम,हिंदू संगठनों ने किया हंगामा

0
ख़बर शेयर करें -

एक निजी स्कूल में छात्र छात्राओं का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग को तलब किया है। इस पूरे मामले में यह भी जांच की जा रही है कि हैदराबाद की एक सोसाइटी को देहरादून के वसंत विहार में स्कूल चलाने की परमिशन कैसे मिल गई।मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठन ने स्कूल में जमकर हंगामा किया और इस मामले की शिकायत पुलिस के साथ-साथ प्रशासन से भी की है। 

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा गीता खन्ना का कहना है कि सबसे बड़ा सवाल यह भी उठता है कि हैदराबाद की सोसाइटी को देहरादून में कैसे टेकओवर किया गया और हैदराबाद की सोसाइटी को फंडिंग कौन कर रहा है इसके लिए बाल संरक्षण आयोग की तरफ से अधिकारियों को सोसाइटी रजिस्ट्रार को पत्र भी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। 

हिंदू संगठनों ने किया हंगामा 

मामला सामने आने के बाद अभिभावकों और हिंदू संगठनों ने स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया।वहीं हिंदू संगठनों का कहना है कि इससे पहले भी धर्म परिवर्तन के कई मामले देहरादून में आए हैं, लेकिन स्कूल में बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का यह मामला काफी चिंताजनक है। हंगामे होने के बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने हिंदू संगठन और अभिभावकों के आरोपों को कबूल करते हुए आगे से सभी नियमों को बदलने की बात कही है।फिलहाल हिंदू संगठन और अभिभावकों ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस को मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस पर इस पूरे मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है।

बता दें कि देहरादून के वसंत विहार में एक निजी स्कूल में बच्चों को नमाज अदा करने की ट्रेनिंग के साथ साथ केवल मुस्लिम त्योहारों को ही मनाने की परमिशन थी जबकि हिंदू त्योहारों को मनाने पर स्कूल में प्रतिबंध था।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *