यहाँ नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवा की संदिग्ध मौत।
खटीमा के चकरपुर निवासी युवा व्यवसाई की सितारगंज स्थित नशा मुक्ति केंद्र में संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।पूरे मामले के अनुसार बीते 15मई को सितारगंज स्थित न्यू लाइफ नामक नशा मुक्ति केंद्र में अपने बेटे को चकरपुर निवासी पूर्व सैनिक व व्यवसाई लक्ष्मी दत्त कापड़ी द्वारा अपने बेटे सूरज कापड़ी को भर्ती करवाया गया था।
वही बीते रोज नशा मुक्ति केंद्र संचालक द्वारा सूरज के पिता को फोन आया की उनके बेटे की तबियत खराब है वह पीलीभीत आ जाए।जब सूरज के पिता पीलीभीत अपने बेटे को देखने को निकले तो रास्ते में ही संचालक का फोन आता है की अब उनका बेटा नही रहा।
उसके शव को घर भेजा जा रहा है।जब सूरज का शव घर पहुंचा तो शव में चोट के कई निशान देख कर परिजनो को अपने बेटे की मौत के संदिग्ध होने पर शक हुआ।जिसपर मृतक युवक सूरज का खटीमा उप जिला चिकत्सालय में पोस्टमार्टम करवाया गया।वही मृतक के परिजन अपने बेटे की हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है। वही मृतक सूरज का चचेरे भाई दीपक कापड़ी ने अपने भाई के शव पर चोट के कई निशान के आधार पर अपने भाई की हत्या की बात कही है।
साथ ही पीएम रिपोर्ट आने के बाद सितारगंज के नशा मुक्ति केंद्र संचालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाए जाने की बात कही है।साथ ही अपने भाई की हत्या होने के मामले में न्याय मिलने की बात कही है।ताकि नशा मुक्ति के नाम पर अन्य किसी का भाई या बेटा ना हो ऐसा