इस प्रदेश ने पुरानी पेंशन की बहाल सरकार ने नोट‍िफ‍िकेशन किया जारी

ख़बर शेयर करें -

 

 

 

केंद्रीय और राज्‍य सरकार के कर्मचार‍ियों की तरफ से लंबे समय से पुरानी पेंशन (Old Pension) को बहाल करने की मांग की जा रही है.

 

 

 

 

 

कर्मचार‍ियों की मांग को देखते हुए कुछ कांग्रेस शास‍ित राज्‍यों की तरफ से पुरानी पेंशन को बहाल कर द‍िया गया है. प‍िछले द‍िनों 1 अप्रैल से ह‍िमाचल प्रदेश सरकार के कर्मचार‍ियों के ल‍िए पुरानी पेंशन को बहाल करने का नोट‍िफ‍िकेशन जारी किया गया था.

 

 

यह भी पढ़ें 👉  उद्योगपित गौतम अडानी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ, ओडिशा रेल दुर्घटना में अभिभावकों को गंवाने वाले बच्चों की स्कूली शिक्षा की ली जिम्मेदारी

 

 

 

अब राज्‍य सरकार के कर्मचार‍ियों का नया वेतन मई में कर्मचार‍ियों के खाते में आ गया है.हिमाचल सरकार की तरफ से मई में दिए गए अप्रैल के वेतन में से न्‍यू पेंशन स्कीम (NPS) का शेयर नहीं काटा गया है. मई की पहली तारीख को कर्मचार‍ियों को बढ़ा हुआ वेतन मिला है. अभी तक कर्मचार‍ियों के वेतन से एनपीएस के मद में 10 प्रत‍िशत वेतन कटता था.

 

 

 

 

 

इसके अलावा सरकार की तरफ से इस मद में 14 प्रतिशत की ह‍िस्‍सेदारी की जाती है. लेक‍िन सरकार ने अप्रैल की सैलरी से कर्मचार‍ियों के वेतन से 10 प्रत‍िशत पैसा नहीं काटा है और यह उन्‍हें सैलरी के रूप में म‍िला है.ह‍िमाचल सरकार की तरफ से इस बारे में पहले से तय स‍िस्‍टम के अनुसार कार्रवाई की गई. यानी 1 अप्रैल 2023 से किसी भी कर्मचारी का एनपीएस (NPS) का शेयर केंद्र सरकार की एजेंसी पीएफआरडीए (PFRDA) में जमा करने के लिए नहीं भेजा गया.

Sorese by social media

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments