दुःखद समाचार गहरी नदी में गिरी कार एक ही परिवार के तीन लोंगो की मौत
चमोली बद्रीनाथ से जोशीमठ आ रही कार दुर्घटग्रस्त दो पुलिस कर्मियों के शव मिले एक लापता
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुनमान चट्टी के पास कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार कार अलकनन्दा में जा गिरी है,
पुलिस के अनुसार कार में 3 लोग थे सवार, कार में बद्रीनाथ में तैनात एक पुलिस कर्मी ओर उनके परिजन सवार थे। घटना, देर रात की बताई जा रही है पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर खोजबीन में जुटी है।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा
देर रात को वाहन खाई में गिरा
बदरीनाथ के रंगाड बैड पर हुआ हादसा
दो महिला एक पुरुष हादसे में लापता
उत्तराखंड पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल जो अभी भी हादसे में है लापता
पुलिस एसडीआरएफ कर रही है रेस्क्यू।