इस वक्त की दुःखद ब्रेकिंग: यहाँ चार बच्चे डूबे
जनपद बागेश्वर के तहसील कपकोट से प्राप्त जानकारी के अनुसार कपकोट ब्लॉक अंतर्गत शामा उपतहसील गोगिना के निकट पर्थी नाले के पास 04 बच्चे नहाने के
दौरान डूब गए जिनमें से 03 की बॉडी रिकवरी हो गयी है। एक बच्चे की खोजबीन जारी है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही मौके के लिए कपकोट ब्लॉक के राजस्व,पुलिस, एस डी आर एफ, मास्टर ट्रेनर की टीम रवाना हुई।
इस दर्दनाक हादसे पर कैबिनैट मंन्त्री परिवहन समाज कल्याण चंदन राम दास कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया जिलापंचायत अध्यक्ष बसंती देव ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू ने शोक व्यक्त किया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया