बेलगाम अधिकारियों की तानाशाही पर भाजपा विधायक विनोद चमोली ने उठाए सवाल,कहा राज्य गठन से अबतक अधिकारी नहीं निभा रहे जिम्मेदारी
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में चल रहे जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों के रवैया को लेकर एक बार फिर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच टकराव देखने को मिला है।अधिकारी के रवैया को देखते हुए भाजपा विधायक विनोद चमोली ने एक बार फिर बेलगाम अधिकारियों के रवैए पर सवाल उठाते हुए कहा कि सभी को पता है कि अधिकारियों का रवैया जनप्रतिनिधियों के साथ कैसा है उन्होंने कहा कि जब से राज्य का गठन हुआ है तब से लेकर अब तक राज्य के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को ठीक से नहीं निभा रहे हैं।
ऐसे में जिला योजना समिति की बैठक में जिन अधिकारियों ने अपने काम सही से नहीं किए उनको उसके बारे में बताया जा रहा है लेकिन अधिकारी अपने तानाशाही रवैया पर अड़े हुए हैं। आपको बता दें कि अधिकारियों के बिगड़ैल रवैया और तानाशाही को लेकर उत्तराखंड सरकार के कई मंत्री शासन में बैठे अधिकारियों की एसीआर मंत्रियों द्वारा लिखने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री ने इसको लेकर कोई भी फैसला नहीं किया है हालांकि अधिकारी भी अपनी ACR मंत्रियों द्वारा लिखवाने के पक्ष में बिल्कुल नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी के धर्मपुर विधानसभा सीट से विधायक विनोद चमोली में बैठक में हिस्सा लेने के बाद कहा कि वह किसी भी अधिकारी के जवाब से संतुष्ट नहीं है उन्होंने कहा कि जो पैसा जिला योजना समितियों को दिया जाता है उस में आने वाले सभी काम अधिकारी जिम्मेदारी से नहीं करते जिसके चलते जनप्रतिनिधियों को काफी दिक्कत होती है।