बेखौफ बदमाशों ने कार सवार पर झोंका फायर, कार के शीशे तोड़ कर दी जान से मारने की धमकी

हल्द्वानी। एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कार सवार का पीछा किया और गौरपड़ाव में कार को पिस्टल की बट से क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि उसने फायर भी झोंका। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।
जाने पूरा मामला
कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में जज फार्म निवासी मनीष कांडपाल ने बताया कि वह जीतपुर नेगी से कार से अपने घर लौट रहा था। तभी जीप में सवार कुछ लोगों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। गोरापड़ाव के पास उक्त युवकों ने जबरन कार को रोक लिया। जीप में सवार एक युवक ने अपने साथियों के साथ उतरते ही हवाई फायर झोंक दिया। उसने पिस्टल की बट से कार के शीशे तोड़ दिए और जान से मार डालने की धमकी दी।
हत्याकांड कैदी का बेटा है आरोपी
पुलिस को सौंपी तहरीर में मनीष ने पुलिस से घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में दूसरे पक्ष की ओर से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। इधर बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मुंबई में हुए जेडे हत्याकांड में सजायाफ्ता कैदी का बेटा है।