एनएच 87 को लेकर सांसद ने बताई नई बातः जनता को मिलेगी बड़ी राहत

0
ख़बर शेयर करें -

 

सांसद अजय टम्टा ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्वारब से पाण्डुखाल तक 112 किमी लंबी सड़क को लेकर वृहद दृष्टिकोण अपनाया गया है।

 

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि इस मुददे पर कुछ लोगों द्वारा नाहक बयानबाजी की जा रही है जिससे जनता में भंा्रतियां फैल रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अब तक जनपद में 218 सड़कों पर काम किया गया है जिसकी लंबाई 1836 किमी है। उन्होंने बताया कि
क्वारब से अल्मोड़ा, द्वाराहाट चैखुटिया व कर्णप्रयाग को जोड़ने वाली सड़क में जनता की परेशानी को देखते हुए इस मार्ग को चैंसली से सीधे कोसी जोड़ने मझखाली बाजार में बाईपास बनाने, द्वाराहाट में टनल बनाने चैखुटिया में बाईपास बनाने के सुझावों को नई डीपीआर में जोड़ा जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

उन्होंने यह भी बताया कि अल्मोड़ा लक्ष्मेश्वर से एनएच 309 ए ताकुला बागेश्वर उड्यारीबैण्ड को भी 1300 करोड़ रूपए की लागत टू लेन बनाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *