यहाँ नदी में फंसे मजदूरों की बच गयी जान
बागेश्वर जिला मुख्यालय में तो मौसम साफ़ था लेकिन कपकोट ब्लॉक् के दुग-नाकुरी तहसील में अचानक हुई तेज़ झमाझम बरसात व लगातार बारिश से सरयू नदी उफान पर आ गई।
बागेश्वर मुख्यालय में इस दौरान विकास भवन के सामने सरयू नदी से रेता निकाल रहे मजदूरों की जान पर आफ़त बन आई। तेज़ नदी का बहाव देखर उन्होंने नदी के बीच में बने टापू में भागकर अपनी जान बचाई।
नेपालीमूल के मजदूरों जा जीवन संकट में देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस व फ़ायर रेस्क्यू टीम को दी। सूचना के बाद रेस्क्यू टीम कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सरयू नदी में रेस्क्यू अभियान चलाकर 4 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं कोतवाल ने स्थानीय लोगों से सरयू-गोमती नदियों के किनारे नहीं जाने की हिदायत दी।
रिपोर्ट: हिमांशु गढ़िया