कैंची धाम मेला 15 जून को, डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना, प्रशासन व मंदिर प्रबंधन ने तैयारियों को लेकर की बैठक
विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम का 15 जून को स्थापना दिवस है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पंहुचने की उम्मीद है।
🔹15 को कैंची धाम का स्थापना दिवस
कैंची धाम का 15 जून का स्थापना दिवस है। नीब करौरी बाबा के पास देश ही नहीं दुनिया भर से भक्त आते थे और प्रेरणा पाते थे। उन्होंने 1964 में नैनीताल के पास पंतनगर में यह धाम/आश्रम बनाया था। जिसमें स्टीव जॉबस कई दिनों तक रहें। इस अवसर पर आज बुधवार को कैंची धाम में 15 जून स्थापना दिवस को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। ए डीएम शिव चरण द्विवेदी के नेतृत्व में कैंची मंदिर समिति, व्यापारियों, अधिकारियों के बीच बैठक की गई। इस बैठक में यातायात व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। अधिकारियों से बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। साथ ही तय किया गया कि कैंची धाम में तीनों पार्किंग फुल होने के बाद भवाली में वाहनों को पार्किंग मैदान, सेनेटोरियम, रानीखेत रोड में बनाई पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। जिसके बाद भवाली सटल सेवा से श्रद्धालु कैंची धाम पहुचेंगे। साथ ही कैंची हरतपा रोड में दो पहिया वाहनों को पार्क किया जाएगा। जीरो जोन होने से अल्मोड़ा से आने वाले वाहनों को क्वारब से नाथुवाखान तल्ला रामगढ़ होते हुए भीमताल पहुचेंगे। वही भीमताल खुटानी से क्वारब वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
🔹साफ सफाई व स्वास्थ्य सुविधाओं का रखें ध्यान
तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने मेले के दौरान जिला पंचायत अधिकारियों को सफाई कर्मियों को मौके पर रहने को निर्देशित किया। ए डीएम शिव चरण द्विवेदी द्वारा बैठक में अधिकारियों से यातायात, साफ सफाई, पार्किंग, सड़क, स्वास्थ्य सुविधा को लेकर निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को पार्किंग व्यवस्था के साथ यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया है।
🔹यह लोग रहें उपस्थित
इस दौरान एसडीएम पारितोष वर्मा, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, कोतवाल उमेश मलिक, एसएसआइ प्रकाश मेहरा, एसडीओ मनोज तिवारी, अधिसशी अधिकारी संजय कुमार, सहायक अभियंता जी के पाण्डे, डॉ योगेश कुमार, चीफ फार्मासिस्ट मदन मोहन सिंह कैड़ा, पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार, कैची प्रभारी कृष्णा गिरी, वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी, मंदिर समिति प्रदीप साह भयु, प्रधान पंकज निगलटिया, भुवन तिवाडी, दिनेश तिवारी, दीपक किरौला, रमेश किरौला, विक्रम तिवारी, कुंन्दन, डूंगर सिंह बिष्ट, राजू तिवाडी आदि लोग उपस्थित रहे।