जोशीमठ आपदा राहत पैकेज का ड्राफ्ट तैयार करने में जुटा शासन , केंद्र को भेजी गई 2 हजार करोड़ की डिमांड

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से केंद्र सरकार को 2000 करोड़ की डिमांड भेजी गई है।दरअसल, जोशीमठ में दरारों के चलते हुए नुकसान का आकलन किया गया।उसके बाद केंद्र सरकार से राहत पैकेज के रूप में 2000 करोड़ रुपए की डिमांड की गई है।राज्य सरकार भी बजट में इसके लिए करीब 1000 करोड़ की व्यवस्था करेगी।

सचिव मुख्यमंत्री मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि यदि केंद्र से ₹1000 करोड़ भी स्वीकृत होते हैं तो अन्य पैसा राज्य सरकार जोशीमठ के विकास के लिए खर्च करेगी

आपको बताते चले की जोशीमठ आपदा में केंद्र सरकार की 8 अलग अलग एजेंसियों की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जा चुकी है। अभी रिपोर्ट के अध्ययन व चमोली जिला प्रशासन के कुल नुकसान के आंकलन के आधार पर ये आपदा राहत पैकेज मांगा गया है।

सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर जोशीमठ के विकास रि-डेवलपमेंट में कोई कमी बाकी नहीं रहेगी।

रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *