प्रभारी इन्टरसेप्टर अल्मोड़ा द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी पर ताबड़तोड़ चालानी कार्यवाही,30 वाहन चालकों के नगद और 10 के किए कोर्ट चालान

कल 15 जून को उ0नि0 सुमित पाण्डे, प्रभारी इन्टरसेप्टर अल्मोड़ा द्वारा परिवहन विभाग के साथ संयुक्त वाहन चेंकिग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 30 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवीएक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 21, 500 रुपये जुर्माना वसूला गया तथा बिना हेलमेट, ओवर स्पीड, रैश ड्राईविंग व वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने वाले 10 वाहन चालकों के कोर्ट चालान किये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा रामचंद्र राजगुरु, यात्रा,पर्यटन सीजन के दृष्टिगत जनपद में सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात हेतु समस्त थाना,चौकी प्रभारियों, निरीक्षक,उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग,ओवरसवारी, ओवर स्पीड,रैश ड्राइविंग, रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग,स्टंट बाजी एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।