एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच और गवर्नमेंट पेंशनर्स के बीच हुआ होली मिलन कार्यक्रम

हल्द्वानी – उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच एवं गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान मे आज यहां चित्रार्थ होटल के परिसर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में कर्मचारियों, शिक्षकों एवं पेंशनर्स ने उत्साह के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए बैठकी और खड़ी होली गाई । इस अवसर पर सभी ने एक स्वर से विकास के लिए जवाबदेही हेतु एक होने का संकल्प लिया ।
रागों के माध्यम से हुई होली के गीतों की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत सिद्धी के दाता विघ्न विनाशन .होली खेलें गिरिजापतिनन्दन ….की होली से हुई ।इसके बाद ललितमोहन चन्द्र जोशी द्वारा राग काफी में ये होली गाई –
ये कैसी नादानी सजन मोरी अखिंयां पिरानी …..
संया तू प्रीत न जाने चुनर मोरि रंग ही में साने …
कार्यक्रम मे खडी होली की धूम गाते हुए सब झूम उठे।
हो मुबारक मंत्रिमंडल फूलों भरी, हो मुबारक सबको ये शुभ घडी कार्यक्रम का समापन इस होली से हुआ ।
होली मिलन कार्यक्रम में उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच के अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे, महासचिव दिगम्बर फुलोरिया, गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष लीलाधर पाण्डे, महासचिव विजय तिवारी, वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति के अध्यक्ष भुवनभाष्कर पाण्डे, महासचिव पीडी पाण्डे,उत्तराखण्ड पेयजल कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शीतल साह, उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजिनियर संघ के मनोज तिवारी, श्रीमती संगीता जोशी, गौरीशंकर कांडपाल, राजेन्द्र बोरा, रिटायर्ड कैप्टन दीवान सिंह बोरा, शिक्षक नेता बीबी जोशी, बी के पन्त, दीप चन्द्र काण्डपाल, गिरीश जोशी, पूरन सिंह जीना, चन्द्र शेखर मुनगली, ललित उप्रेती, लक्ष्मण सिंह गौनियां, कुन्दन सिंह बंगारी, वी के मिश्रा, डी के आर्या, कुन्दन सिंह अधिकारी, नवीन पन्त, योगेंद्र पाण्डे, आदि ने भाग लिया ।
रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें