विदेश में नौकरी पाने के सपना देख रहे युवाओ का सपना साकार करने जा रही है सीएम धामी की सरकार

उत्तराखंड के वह युवा जो विदेश में नौकरी करने करने का सपना देख रहे है उनके युवाओं के लिए उत्तराखंड की सरकार के तरफ से एक अच्छी खबर सामने आयी है आपको बता दे की अब आपको विदेश में नौकरी पाना आसान होगा। उत्तराखंड की सरकार ने इस मामले में बड़ा फैसला लिया है।
उत्तराखंड की सरकार ने विदेश में नौकरी के लिए खुद युवाओं को विदेश में नौकरी लायक तैयार करने का फैसला किया है। यह कोर्स युवाओं को बेहतर तरीक से विदेश में नौकरी के लिए तैयार करेंगे। उत्तराखंड के सीएम धामी के आदेश पर सेवायोजन विभाग में अब अलग से विदेश रोजगार प्रकोष्ठ जोड़ा गया है।
साथ ही विदेश में युवाओ को नौकरी दिलाने के लिए भारत सरकार की तरफ से नामित नेबिस नाम की मानव संसाधन कंपनी से समझौता भी किया गया है।
इस कोर्स को करने के आपको कितनी फीस देनी होगी ये अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ सरकार इस बारे में विचार कर रही है।
सरकार ने विदेश में रोजगार दिलवाने के लिए नेबिस से नियुक्तियों का प्रस्ताव मांगा है। जिसके चलते बीते माह में जापान की तीन कंपनियां उत्तराखंड आई थीं, जिन्होंने एएनएम व जीएनएम कोर्स करने वाले युवाओं की मांग की है।