अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे प्रदेश में बवाल अब आप न किया पुतला दहन
केंद्र द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में हो रहे प्रदर्शनों पर युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज आम आदमी पार्टी ने देहरादून के लैंसडाउन चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए पुतला दहन किया।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र द्वारा लगातार युवाओं को भ्रमित करते हुए उनके साथ साथ सेना के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है
जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि जल्द ही अग्नीपथ योजना को खत्म कर पुरानी सेना में भर्तियों की बहाली की जाए ताकि युवाओं के साथ किसी भी तरह का छल ना हो सके।