Almora News:श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने जागेश्वर में की बैठक, समुचित व्यवस्थाओं हेतु दिए दिशा-निर्देश

0
ख़बर शेयर करें -

प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में 16 जुलाई से प्रारंभ होने वाले श्रावणी मेले की व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने संबंधित विभागों, मंदिर समिति के सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले का आयोजन पूर्णतः नियम-कानूनों के अंतर्गत, पारदर्शिता और समन्वय के साथ किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक में जानकारी दी गई कि मेले के शुभारंभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति प्रस्तावित है, जिसके दृष्टिगत संपूर्ण व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाना आवश्यक है। इस वर्ष कुल 79 दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जो परंपरागत रूप से मंदिर मार्ग के किनारे लगती हैं। इन दुकानों का आवंटन लाटरी के माध्यम किया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि दुकान आवंटन की प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्वयं सहायता समूहों को भी प्रोत्साहन स्वरूप कुछ दुकानों का आवंटन किया जाए, जिससे स्थानीय स्वावलंबन को बल मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 10 जुलाई 2025

जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, चिकित्सा, विद्युत, जल, स्वच्छता, यातायात एवं ठहराव जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मेले से पूर्व समस्त मार्गों की स्थिति दुरुस्त करने तथा वृद्ध जागेश्वर मार्ग पर विशेष ध्यान देने को कहा। विद्युत विभाग को सोलर लाइट्स एवं स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत सुनिश्चित करने, जबकि जल संस्थान को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति एवं वाटर एटीएम की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग को डॉक्टरों की उपलब्धता, दवाओं की आपूर्ति और प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया। जिला पंचायत को शौचालयों की सफाई तथा पर्याप्त सफाईकर्मियों की तैनाती के आदेश दिए गए, वहीं पर्यटन विभाग को आरतोला स्थित पार्किंग  की निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके साथ ही बायो टॉयलेट की व्यवस्था भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के लिए 24 व 28 जुलाई को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

जिलाधिकारी ने स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से निर्देशित किया कि जो महिलाएं फूलों की खेती कर रही हैं, उनके उत्पाद मंदिर समिति द्वारा क्रय किए जाएं, जिससे उन्हें आर्थिक संबल मिल सके। 

बैठक में उपजिलाधिकारी संजय कुमार, तहसीलदार बरखा जलाल, लोक निर्माण विभाग से विभोर गुप्ता, उप खंड शिक्षा अधिकारी दीक्षा बेलवाल , वीथिका सहायक जनमेजय तिवारी, मंदिर समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी , अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *