जनपद के मोटर मार्गों, पार्किंग आदि के प्रस्तावों के पूर्ण करने के जिलाधिकारी वंदना ने दिये निर्देश
अल्मोड़ा, राज्य सेक्टर से संचालित अवस्थापना विषयक योजनाओं/परियोजनाओं एवं स्पेशल एसिस्टेंस टू स्टेट कैपिटल निवेश 2022 – 23 हेतु प्रस्तुत किए जाने वाले प्रस्तावों एवम मिसिंग लिंक की फंडिंग की समीक्षा जिलाधिकारी वंदना द्वारा नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों के कॉन्सेप्ट नोट एवं आगणन जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण भवनों, मोटर मार्गों, पार्किंग आदि के प्रस्तावों पर चर्चा की तथा सभी प्रस्तावों की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। ऐसे जनहित कार्य जो किसी योजना या कार्यक्रम के तहत नहीं हो पाए या छूटे हुए कार्य हैं, तो ऐसे सभी कार्यों को उक्त कार्यक्रम के तहत पूरा किया जाना है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, परियोजना निदेशक चंद्रा फर्त्याल, डीएसटीओ रेनू भंडारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।