विविध रंगों से सरोबार हुई सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा बुधवार को रंगों से सराबोर रही। छलड़ी के मौके पर लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर होली की शुभकामनाएं दी। कई मोहल्लों में सामूहिक होली गायन किया गया और स्थानीय मंदिरों में भी विशेष होली गायन का आयोजन किया गया। इसी क्रम में तल्ला गल्ली के जीवनपुर स्थित सिद्ध भैरव मंदिर से होली की शुरुआत हुई। होली गायक बुजुर्ग होलियार, विनोद पांडे, हेम पांडे, गोकुल जोशी ,संजय जोशी, सुनील जोशी, पीतांबर जोशी ,किशन पांडे, नारायण दत्त पांडे ,कैलास मुनगली पत्रकार जगदीश जोशी आदि शामिल हुए।
रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट