हवन यज्ञ के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन

पनुवानौला : ग्रामसभा सील में नौ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमे दसवे दिन को जीवन सिंह बिष्ट हवन यज्ञ और भागवत के मुख्य आतिथेय रहे। आखरी दिन में हवन के साथ साथ भंडारे के भी आयोजन किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया यज्ञ में मुख्य यजमान के अतिरिक्त पूरन सिंह कमल सिंह, हयात सिंह, प्रेम सिंह, राजेंद्र सिंह, मनोजसिंह, गजेंद्र सिंह, आनंदसिंह, दानसिंह, धीरजसिंह, दीपक सिंह, लक्ष्मण सिंह, ललित सिंह, सुंदर सिंह, कल्याण सिंह,एवं भगवती देबी के नेतृत्व में महिलाओ ने बिशेष सहयोग दिया।