मुख्यमंत्री धामी ने विपक्ष पर कुछ इस तरह साधा निशाना शायराना अंदाज में कहा जिन तूफानों में…….

,,जिन तूफानों में लोगो के आशियाने उड़ जाते है,
हम उन तूफानों में दिए जला कर जाते है,,
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का सदन के माध्यम से आभार प्रकट किया,वित्त मंत्री को भी बजट पेश के लिए बधाई दी,
सबका साथ सबका विकास थीम पर बजट पेश हुए है,राज्य को जी20 की बैठकों का प्रतिनिधित्व मिला है,
पीएम मोदी के सहयोग से इन बैठकों की मेजबानी मिली,
उत्तराखंड को इन बैठकों के माध्यम से नई पहचान मिलेगी,
उत्तराखंड राज्य का पीएम मोदी के मन मे विशेष स्थान है,
यूक्रेन में फंसे राज्य वासियों को भी सफलता पूर्वक राज्य में सकुशल लाया गया,देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाने का काम किया गया,
इस कानून में संपति जब्त करना और उम्र कैद देने जैसी सजाए शामिल है,
भर्ती परीक्षाओ का कलेंडर जारी हुआ, कानून आने के बाद एक भी भर्ती परीक्षा में नकल नही हुई,सीएम ने शायर पढ़ कर विपक्ष पर निशाना साधा,