Breking दो हजार के नोट पर मुख्यमंत्री औऱ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कह दिया ये
देहरादून भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से ₹2000 के नोट को प्रचलन से बंद किए जाने के आदेश के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहले जब प्रधानमंत्री की तरफ से नोटबंदी की गई थी तब भ्रष्टाचार और काला धन दोनों पर विराम लगा था
और अब जब 2000 के नोट को बंद करने का निर्णय लिया गया तो उससे भी ना तो देश की अर्थव्यवस्था पर कोई फर्क पड़ेगा और ना ही आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर हैं और जो उनके निर्णय हैं उन निर्णयों से देश को कोई नुकसान नहीं हुआ है बल्कि जो विरोधी ताकतें थी जो विरोधी देश थे उनकी हालत जरूर खस्ता हुई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयानों का समर्थन करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सही मार्ग पर आगे बढ़ रहा है और उनका जो चश्मा है उस चश्मे से उन्हें सब कुछ सही दिखता है उन्हें पता है किसके पास कितना काला धन है और उसे कैसे बंद किया जा सकता है।