बागेश्वर के मुख्य कृषि अधिकारी के आवास में फायरिंग

बागेश्वर जिला मुख्यालय में ज़िले के मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा के आवास में शनिवार को कमरे के बाहर रात के समय अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग की है। एक गोली खिड़की के दरवाजे पर लगे, जबकि दूसरा फायर अंदर झोंका गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं मुख्य कृषि अधिकारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि रात के 10 से साढ़े दस बजे के बीच किसी ने मुख्य दरवाजा खटखटाया। वह भीतर के कमरे में थे, उनके उठने तक एक के बाद एक दो फायर किए गए हैं। संयोग से उन्हें नुकसान नहीं हुआ, वर्ना जिस तरह से जाली तोड़कर गोली अंदर मारी है
उससे अप्रिय घटना हो सकती थी। घटना के बाद कृषि अधिकारी ने सीओ शिवराज सिंह राणा को फोन पर सूचना दी। वहीं 112 में भी सूचना दी। सीओ राणा ने तत्काल कोतवाली को सूचित कर दिया था। इधर कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
रिपोटर हिमांशु गढ़िया










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें