चैत्र नवरात्र के सप्तमी पर चितई मंदिर में बलि के लिए लाये गए 11 बकरो को वापस लौटाया

अल्मोड़ा। मंगलवार को गायत्री परिवार के सदस्यों ने चितई गोलू देवता मंदिर में पशु बलि रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। चैत्र नवरात्र के सप्तमी पर मंगलवार को मंदिर में बलि के लिए बकरों के साथ आए लोगों को बिना बलि के लौटा दिया।
मंदिर में पशु बलि के लिए 11 बकरे लाए गए थे
गायत्री परिवार के भीम सिंह अधिकारी ने बताया कि सप्तमी पर कई श्रद्धालु बकरे लेकर आए थे। गायत्री परिवार के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को पशु बलि रोकने से मना किया और उन्हें जागरूक किया। समझाने पर श्रद्धालु बलि के लिए लाए गए बकरे वापस ले गए। गायत्री परिवार ने लोगों से सात्विक पूजा अर्चना करने की अपील। उन्होंने कहा कि मनौती को लेकर वह सात्विक पूजा भी कर सकते हैं।
यह लोग रहे मौजूद
यहां तारा बगड़वाल, मीनू भट्ट, ऊषा जोशी, भावना मनकोटी, सरोज मेलकानी, सरोज भट्ट, निर्मला अधिकारी, नीलम नेगी, मंजू जोशी, सुशीला तिवारी, चिराग, कुबेर बिष्ट, सतीश जोशी, उमेश जोशी, अर्जुन नेगी आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर-रोशनी बिष्ट