अभी की Breking News यहाँ मकान की छत में गिरा विशालकाय बोल्डर -देखिये
उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ प्रखंड के ग्राम पंचायत न्यू खालसी में बीती रात हुई भारी बारिश से एक मकान पर पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर गिर गया
जिससे मकान छतिग्रस्त हो गया और मकान रह रहा परिवार के लोग चोटिल भी हो गए। देर रात करीब 3:30 बजे पहाड़ी से बोल्डर गिरने से रुस्तम सिंह कखवाडी का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
घर के अंदर रुस्तम सिंह अपने 2 बच्चे,पत्नी और मां के साथ मौजूद थे। बोल्डर की आवाज सुनकर परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई।