फांसी के फंदे पर लटकी मिली इंटर की छात्रा की लाश,जाँच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

वनभूलपुरा थाने के इंदिरानगर हल्द्वानी में इंटर की छात्रा ने फंदे से लटककर जान दे दी। छात्रा की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जाने मामला 

जानकारी के मुताबिक सैलून की दुकान चलाने वाले जाहिद की बेटी इलमा 16 वर्षिय इंटर की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी किसी काम से पीपलथाना मुरादाबाद स्थित मायके गई थीं। सोमवार को जाहिद दुकान और दोनों बेटे अपने-अपने काम से घर से बाहर गए थे। इस दौरान इलमा घर पर अकेली थी। दोपहर करीब दो बजे पड़ोस में रहने वाली युवती इमला से मिलने गई, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी इलमा ने दरवाजा नहीं खोला। पड़ोसियों ने खिड़की से झांका तो इलमा चुन्नी के सहारे फंदे से लटकी हुई थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। 

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षक को अपनी क्षमताओं और कौशलों का विकास करना जरूरी : प्रो जगत बिष्ट

जांच में जुटी पुलिस 

मौके पर पहुंची पुलिस को खिड़की तोड़कर अंदर घुसना पड़ा। आनन-फानन में इलमा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसआई एसआई संजीत राठौर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments