आज की सबसे बड़ी खबर वित्तीय अनियमितताओं को लेकर एक अधिकारी को किया निलंबित

प्रदेश सरकार अब राज्य में जीरो टोलरेंस को लेकर आगे बढ़ती दिखाई दे रही है विधानसभा भर्ती मामले हो या फिर पेपर लीक का मामला हो सरकार द्वारा लगातार बड़ी कार्यवाही की जा रही हैं वही आज एक बड़े अधिकारी को निलंबित किया गया हैं
देहरादून- उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर है कि समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक के पद पर तैनात कांति राम जोशी को निलंबित कर दिया गया है, प्रमुख सचिव एल फैनई द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि टिहरी गढ़वाल में बहुत देसी शिविरों के आयोजन में की गई वित्तीय अनियमितताओं के संबंधी प्रकरण में थाना नई टिहरी में पंजीकृत मुकदमा और न्यायालय के आदेश के क्रम में पुलिस अभिरक्षा में लिए जाने के फलस्वरूप उत्तरांचल सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली 2003 के अनुसार 48 घंटे की अवधि तक के लिए अभिरक्षा में निरूद्ध रहने के कारण कांति राम जोशी को दिनांक 10 फरवरी से निलंबित किया जाता है।