बड़ी खबर इस जनपद में 150 दुकानों पर चला सरकार का बुल्डोजर मचा हड़कम्प देखिये लाइव

रूद्रपुर के लिए आज के दिन की शुरुआत बेहद ख़राब रही .. दशकों से रूद्रपुर के बस स्टैंड के सामने व्यापार कर रहे व्यापारियों की दुकाने अतिक्रमण की जद में आने के चलते प्रसाशन ने अतिक्रमण हटाते हुए उनकी दुकाने तोड़ दी । 125 दुकाने हटाने के लिए प्रसाशन आज सुबह ही डट गया और भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौक़े पर पहुँच गया।
ये व्यापारी पिछले ६ दिनो से अपना अस्तित्व बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे । दरअसल रामनगर में होने वाली जी २० की बैठक के चलते प्रसाशन शहर को संवारने में लगा हुआ है, इसी के चलते प्रसाशन ने 150 से ज़्यादा कच्ची और पक्की दुकानो पर अतिक्रमण अभियान चलाया है ।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें