गौरवान्वित:उत्तराखंड का फिर बड़ा नाम, पिता सेना में बढ़ा रहे देश का मान, अब बेटी विदेश में लहरायेगी परचम
बागेश्वर।पहाड़ की बेटियां लगातार उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही है। आज हर क्षेत्र में बेटियों ने अपनी छाप छोड़ी है। खेलों में तो बेटियों ने प्रदेश ही नहीं देश का नाम भी रोशन किया है। अब पहाड़ की भावना विदेश में अपनी प्रतिभा का डंका बजाने को तैयार है।
पिछले वर्ष तजाकिस्तान, उजबेकित्सान में भी ले चुकी है हिस्सा
बागेश्वर की फेंसिंग खिलाड़ी भावना टाकुली का वर्ल्ड फेंसिंग जूनियर एंड कैडेट चैंपियनिशप के लिए चयन हुआ है। आगामी सात से नौ अप्रैल तक यह प्रतियोगिता बुल्गारिया में खेली जाएगी। भावना उत्तराखंड से फेंसिंग में एकमात्र खिलाड़ी जिसे विदेशी की धरती पर खेलने का मौका मिला है। उत्तराखंड का नाम रोशन करने का मौका मिला है। वह पिछले वर्ष तजाकिस्तान, उजबेकित्सान में भी खेल चुकी हैं।
अंडर 17 में खेलेंगी भावना
वर्ल्ड जूनियर एंड कैडेट फेंसिंग चैंपियनशिप के भारतीय टीम की घोषणा 14 मार्च को हुई। भारतीय फेंसिंग टीम में बागेश्वर जिले के सूपी गांव की रहने वाली भावना टाकुली का चयन भी हुआ है। उत्तराखंड से तलवारबाजी प्रतियोगिता में शामिल होने वाली वह पहली बालिका हैं। भारतीय सेना में तैनात उनके पिता प्रताप सिंह टाकुली ने बताया कि वह अंडर 17 में खेलेंगी। उन्होंने पटियाला, पंजाब से प्रशिक्षण लिया। उनके पिता सेना में तलवारबाजी के प्रशिक्षक हैं। वह भी सेना की तरफ से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर चुके हैं।