बागेश्वर पुलिस ने 56 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिफ्तार
बागेश्वर जिला मुख्यालय में कोतवाली पुलिस को चैकिंग के दौरान 56 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कीमत ढाई लाख रुपए आंकी गई।कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब से लदे पिकप वाहन को भी सीज कर कोतवाली में खड़ा किया।
वहीं इस मामले पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस द्वारा जनपद में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा एसबीआइ तिराहे पर चैकिंग अभियान के तहत पिकअप वाहन संख्या UK 02 CA 1177 की चेकिंग की गई। जिसमें अवैध रूप से ले जायी जा रही 56 पेटी मैकडोल रम(672 बोतल) पकड़ी गई।
पुलिस ने चालक सुरेन्द्र सिंह निवासी बिलौना को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ढाई हजार की नकद पुरस्कार की घोषणा की है। वहीँ वार्ता के दौरान पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिवराज सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी उपस्थित रहे।
चैकिंग पुलिस टीम में शहर कोतवाल कैलाश नेगी , सुनील बहुगुणा, जितेंद्र कुमार, महेंद्र जीना आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया