बागेश्वर जिलाधिकारी ने जल्थाकोट सडक का किया निरीक्षण दिये ये निर्देश
अनुराधा पाल ने जल्थाकोट पहुंचकर सडक का मौका मुआयना किया तथा जन समस्यायें सुनी व उनका निवारण किया। उन्होंने जल्थाकोट-चमडथल 08 किमी. स्वीकृत रोड पर कार्य पूर्व एलाईमेंट के अनुसार ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश लोनिवि अभियंता को मौके पर दिए। उन्होंने कहा कि बंतोली को लिंक मार्ग से जोडा जायेगा।
जिलाधिकारी ने जनता की मांग पर घिघारूतोला-जल्थाकोट सड़क पर कलमठ व पुलिया बनाने के निर्देश भी लोनिवि को दिए साथ ही सीसी मार्ग, खडंजा मार्ग का प्रस्ताव बनवाने के निर्देश उपजिलाधिकारी को मौके पर दिए। विवाद के चलते जल्थाकोट गांव वासियों की मुख्य समस्या जल्थाकोट से चमडथल 08 किमी. स्वीकृत सड़क पर लोनिवि को प्रथम चरण पर 1.9 किमी. हेतु धनराशि उपलब्ध हुई है, अब तक मात्र 900 मीटर ही सडक कट पायी है।
ग्रामवािसायों के विवाद के चलते एक किमी. सडक जिसकी धनराशि उपलब्ध है पर कार्य नहीं हो पाया, जिस पर जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान गांववासियों को मौके पर समझाते हुए कहा कि आपसी विवाद के कारण गांव के विकास कार्य बाधित होते हुए, इसलिए सभी समन्वय बनाए व सडक का कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने मौके पर लोनिवि अभियंता को तुरंत टैण्डर करते हुए कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल्थाकोट का तोक बंतोली को सडक लिंक मार्ग से जोडने हेतु सर्वे करने के निर्देश लोनिवि को दिए।
ग्राम प्रधान ममता तिवारी ने घिघारूतोला-जल्थाकोट सडक मार्ग पर एक छोटी पुलिया के साथ ही कलमठ बनाने की मांग रखी। उन्होंने 300 मीटर सीसी मार्ग खडंजा व ग्राम पंचायत भवन भी बनाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिया व कलमठ बनाने के निर्देश लोनिवि को दिए साथ ही सीसी खडंजा मार्ग व पंचायत भवन का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर हरगिरि, जिला पंचायत सदस्य गोपा धपोला, ग्राम प्रधान ममता तिवारी, संतोष दफौटी, सहायक अभियंता लोनिवि सहित ग्राम वासी मौजूद थे।
रिपोर्ट। हिमांशु गढ़िया