राज्य आंदोलनकारियों की 3 दिवसीय रथ यात्रा कफ्डखान, बसोंली ,ताकुला, सोमेश्वर से होते हुए द्वाराहाट के लिए हुई प्रस्थान

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा -आज 11 मार्च शनिवार को राज्य आंदोलनकारियों की रथ यात्रा कफ्डखान बसोंली ताकुला सोमेश्वर होते हुए द्वाराहाट के लिए प्रस्थान की गई। विभिन्न स्थानों पर सभाओं को संबोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि बिकराल रुप धारण कर चुकी आवारा पशुओं, बंदरों, सुवरों की समस्या को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और एक अभियान चलाकर इसका निदान करना चाहिए इनके आंतक से ग्रामीण,कस्बाई,शहरी सभी क्षेत्रों में रहने वाले लोग परेशान है।

सरकार से समान शिक्षा नीति की करी मांग

सूखे के हालातों को देखते हुए राहत के रूप में ऋण माफी , सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से सबको पर्याप्त राशन के साथ साथ गर्मी में पेयजल की आपूर्ति के अभी से पुख्ता प्रबंध कर लेने चाहिए। शिक्षा के मामले में भिन्न -भिन्न प्रयोग करने के स्थान पर राज्य सरकार को सबको समान शिक्षा की नीति बनाते हुए सभी विद्यालयों में एक समान पाठ्यक्रम एक ही माध्यम से पढ़ाने की ब्यवश्था करनी चाहिए तथा ग्रामीण क्षेत्र के किसी भी विद्यालय को कम संख्या के आधार पर बंद करने की नीति को समाप्त कर देना चाहिए ।

 विकास के क्षेत्र राज्य बनने के बाद भी निरंतर पिछड़ते जा रहे पर्वतीय क्षेत को मुख्य धारा में लाने के लिए जहां गैरसैण से राजधानी का संचालन जरूरी है वहीं पर्वतीय क्षेत्र को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करना तथा लोकसभा क्षेत्रों, विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन भौगोलिक आधार पर करना भी ज़रूरी हो गया है।

यात्रा में यह लोग रहे मौजूद

यात्रा मे ब्रह्मानंद डालाकोटी, शिवराज बनौला, गोपाल सिंह बनौला  ,दिनेश शर्मा दौलत ,सिंह बगड़वाल ,विशम्भर पेटशाली तारा राम ,पूरन सिंह, बनौला कुन्दन, सिंह बनौला ,देवनाथ डुंगर सिंह रावत ,हरीश आगरी ,धरम सिंह ,मेहरा ठाकुर, सिंह मेहरा गोपाल गैडा, लछम सिंह बनौला, बहादुर राम ,कैलाश राम ,सुन्दर राम ,सुन्दर सिंह बनौला ,नन्दन सिंह बनौला आदि शामिल रहे।

रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *