आतंकवादियों ने विस्फोटकों से लदे वाहनों पर किया हमला 9 लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें -

 

पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया में बड़ा विस्फोट होने की खबर आ रही है. एएफपी के मुताबिक, सोमालिया के सुरक्षा अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मध्य सोमालिया के एक कस्बे में बुधवार को हुए कार बम धमाकों में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

 

स्थानीय सुरक्षा अधिकारी अब्दुल्लाही अदन ने एएफपी को बताया, “आतंकवादियों ने आज सुबह विस्फोटकों से लदे वाहनों से महास कस्बे पर हमला किया.” अधिकारी अब्दुल्लाही अदन ने आगे कहा, “उन्होंने सिविल एरिया को निशाना बनाया और हमने पुष्टि की है कि दो विस्फोटों में नौ लोग मारे गए हैं, इसमें सभी आम नागरिक हैं.”

यह भी पढ़ें 👉  ओलम्पिक में दौड़ेंगे उत्तराखंड के युवा खिलाड़ी परमजीत बिष्ट, एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में 9वां स्थान हासिल कर किया क्वालीफाई,

 

 

 

यह हमला, आतंकवादी संगठन अल-शबाब के जिहादी लड़ाकों किया है. मध्य सोमालिया के हीरान क्षेत्र में हुए धमाकों से पूरा क्षेत्र दहल गया. दरअसल, इसी क्षेत्र में सोमालिया के सुरक्षा बलों ने अल-शबाब के खिलाफ एक बड़ा हमला किया था. अल-शबाब आतंकवादी संगठन अल-कायदा से जुड़ा हुआ समूह है, जिसने कई देशों में बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें 👉  ओलम्पिक में दौड़ेंगे उत्तराखंड के युवा खिलाड़ी परमजीत बिष्ट, एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में 9वां स्थान हासिल कर किया क्वालीफाई,

 

 

महास के एक पुलिस कमांडर उस्मान नूर ने कहा, “आतंकवादियों ने हारने के बाद, आम नागरिकों को डराने के लिए विस्फोट का सहारा लिया है, लेकिन यह लोगों डरा नहीं पाएंगे.” उन्होंने कहा, “आतंकवादियों ने इस हमले में निर्दोष नागरिकों की जान ली है.” घटना स्थल पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका महास में जिला प्रशासन की इमारत के पास एक रेस्तरां के पास हुआ.

 

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments