बागेश्वर में मनाया जायेगा स्वच्छता सप्ताह

शासन के निर्देशानुसार जनपद में 18 जून तक स्वच्छता सप्ताह मनाया जायेगा। आगामी 18 जून को प्रात: 8 बजे से अभियान में नागरिकों, जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं द्वारा श्रमदान के माध्यम से गंदगी से मुक्त रहने का अभियान चलाया जाएगा।
उच्च न्यायालय/शासन के निर्देश पर न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही नगर पालिका/नगर पंचायत, स्वंय सेवियों, एनसीसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में प्रात: 8 से 12 बजे ( 4 घंटे ) तक श्रमदान कर सफाई महाअभियान चलाया जाएगा।
जिला कार्यालय में बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल एवं सीनियर सिविल जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयेन्द्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि 18 जून को प्रात: 07.30 बजे सभी हितधारक नुमाईशखेत मैदान में एकत्र होंगे, जहां पर जिला जज द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई जायेगी।
स्वच्छता अभियान के लिए बागेश्वर शहर को 5 जोन में बांटा गया है, जिसमें बागनाथ मंदिर क्षेत्र-नुमाईशखेत मैदान से विकास भवन तक प्रथम जोन बनाया गया है। इसी प्रकार पुराना आरटीओ कार्यालय-भागीरथी नाला से जिला चिकित्सालय तक दूसरा जोन, डिग्री कॉलेज से सूरजकुंड तक तीसरा जोन, कठायतबाडा क्षेत्र चौथा तो अग्निकुंड हनुमान मंदिर से बिलौना तक पांचवा जोन बनाया गया है,
इन जोन में नोडल अधिकारियों की तैनाती भी कर दी गयी है। कौसानी क्षेत्र में सफाई महाअभियान में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व जिला पर्यटन अधिकारी नोडल होंगे तो वहीं नगर पंचायत गरूड व कपकोट के लिए नोडल अधिकारी संबंधित क्षेत्र के अधिशासी अधिकारी होंगे तथा ये दोनों ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समन्वय बनाते हुए 18 जून को 4 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता महाअभियान चलायेंगे।
कौसानी व कपकोट क्षेत्र में जहां विद्यालय खुले है वहां कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों की स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण पर पेटिंग व स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जायेगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को 18 जून को पुरस्कृत किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी व सिविल जज सीनियर डिविजन ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सफाई उपकरण, दस्ताने, मॉस्क, झाडू, कूडा रखने के लिए थैले व कूडा गाडियों की व्यवस्था करने के साथ ही व्यापार मंडल होटल एसोसिएशन, मंदिर समितियों, खोखा-फड एसोसिएशन व अन्य स्वंय सेवी संस्थाओं सहित जनपदवासियों को 18 जून को श्रमदान स्वच्छता महाअभियान में प्रतिभाग करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि नीलेश्वर व चंडिका मंदिर क्षेत्र में भी सफाई अभियान चलाया जायेगा। मंगलवार को 10 बजे से तहसीलर परिसर से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जायेगी।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अधिशासी अधिकारी कपकोट नवीन कुमार, गरूड रमेश जोशी, अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कमल पंत, रेंजर श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया