कारगिल युद्ध के नायक सूबेदार मेजर त्सेवांग मुरोप सड़क दुर्घटना में हुए शहीद

एक बहुत बड़ी दु:खद घटना सामने आयी है जहाँ लेह के पास कल रात सड़क हादसे में कारगिल युद्ध के नायक वीर चक्र से सम्मानित सूबेदार मेजर त्सेवांग मुरोप शहीद हो गए। सूबेदार मेजर त्सेवांग मुरोप की मौत के बाद के शोक का माहौल है। फायर और फ्यूरी कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राशिम बाली ने कारगिल युद्ध के नायक की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।