बागेश्वर उत्तरायणी मेले के अवसर पर राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

ख़बर शेयर करें -

 

उत्तरायणी मेला के अवसर पर जिला प्रशासन एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेताओं को मेडल व शील्ड देकर हुआ।

 

 

 

विभिन्न आयु वर्ग में आयोजित प्रतियोगिताओं में अंडर-15 एकल बालिका वर्ग में अंजिल, डबल में अंजिल पुनेरा व ममता तो वहीं अंडर-15 एकल बालक वर्ग में मनीष सोनाल, डबल में मृदुल पांडे व मनीष सोनाल विजेता रहें वहीं अंडर-15 एकल बालिका वर्ग सालोनी नेगी, डबल में अराध्या बिष्ट व अनुष्यया भण्डारी तो अंडर-15 एकल बालक वर्ग में मृदुल पांडे तो डबल में भरत दानू व साहिल खिंचयाल उपविजेता रहे।

 

 

 

 

ओपन पुरूष वर्ग के एकल में मोहित तिवारी तो महिला एकल में ऐश्वर्या विजेता रही तो पुरूष डबल में मोहित तिवारी व हिमांशु तिवारी तथा महिला डबल में लोवनिया कार्की व अंजिल उप विजेता रहे। ओपन मिक्स डबल में विजेता सचिन व अंजिल तथा मंयक बंसल व ऐश्वर्या उपविजेता रहे। पुरूषों के वेटरन्स डबल में मनीष पांडे व युगल गौड विजेता तो उपविजेता विपिन कर्नाटक व संजय वर्मा रहे, वहीं वेटरन्स मिक्स में अनुराधा पाल व मनीष पांडे विजेता तो जगदीश परिहार व नीरू भट्ट उपविजेता रहे।

 

 

 

 

समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड़ बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव बीएस मनकोटी ने प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि सरकार खेलों को बढावा देने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। उन्होंने खिलाडियों से खेल में रूचि लेते हुए ऐसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर लाभ उठाने की अपील की। खेल भावना से खेलते हुए नियमित अभ्यास के बलबूते देश-प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए खिलाडियों को अपनी शुभाकानाएं दी।

 

 

 

 

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सभी का अभिनंदन करते हुए जिला खेल एसोसिएशन को प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए बधाई दी। उन्होंने खिलाडियों को खेल के क्षेत्र में बेहतर भविष्य हेतु अपनी शुभकामना भी दी। कहा कि खिलाडी अपने सीनियर खिलाडियों के अनुभव का लाभ लें तथा अभिभावक भी पढार्इ के साथ-साथ बच्चो को खेलों में प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा सफलता का शार्ट-कट रास्ता नहीं होता इसलिए हर क्षेत्र में कडी मेहनत आवश्यक है।

 

 

 

 

समापन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, रामअवतार सिंह, प्रशांत जोशी, केसर सिंह, खेल प्रयोजक केनरा बैंक प्रबंधक हरीश सिंह, प्रबंधक आइडीबीआइ अमित कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी एसएल वर्मा, मंयक बंसल, अनिल कार्की, विजय कर्नाटक, भरत रावल, के साथ ही चीफ रेफरी प्रशांत जोशी, विजय कर्नाटक समेत खिलाडी मौजूद थे।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *