एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही,दुकानदार को परचून की दुकान में अवैध रुप से शराब बेचने पर पुलिस ने किया

0
ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु द्वारा समस्त थाना,चौकी व एसओजी,एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों व होटल, ढाबों, दुकानों व रेस्टोरेण्टों में शराब पिलाने एवं बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।    

🔹रानीखेत पुलिस ने विभिन्न ब्राण्ड के अद्धे,

पव्वों के साथ की दुकानदार की गिरफ्तारी 

 

          सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण व *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेमचन्द्र पंतके नेतृत्व में दिनांक 11-06-2023 की रात्रि में रानीखेत पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चेकिंग अभियान के दौरान गनियाद्योली रानीखेत में *गिरधर सिंह* को अपने परचून की दुकान में लोगों को अवैध रुप से शराब पिलाने बेचने व दुकान से  02 बोतल, 91 पव्वे अग्रेजी व 41 पव्वे देशी अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त गिरधर सिंह को गिरफ्तार कर कोतवाली रानीखेत में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।  

गिरफ्तार अभियुक्त

गिरधर सिंह रावत पुत्र हरीश सिंह रावत निवासी पाली गनियाद्योली, थाना रानीखेत, अल्मोड़ा 

*बरामदगी-*

02 बोतल, 91 पव्वे अग्रेजी व 41 पव्वे देशी अवैध शराब 

कीमत-18000/-( अट्ठारह हजार रुपये )

*पुलिस टीम-*

1-उ0नि0 कश्मीर सिंह, कोतवाली रानीखेत 

2-हे0कानि0 लक्ष्मण सिंह, कोतवाली रानीखेत

3-कानि0 दिनेश मेहरा, कोतवाली रानीखेत

4-एच0जी0 हरीश फर्त्याल, कोतवाली रानीखेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *