एसएसपी अल्मोड़ा ने ई-प्रतिज्ञा से किया नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आगाज

हिन्दी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता श्री दीपक शिर्के तिरंगा मूवी फेम प्रणयनाथ गैंडास्वामी ने भी ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के सपने से प्रभावित होकर थामा अल्मोड़ा पुलिस का हाथ
🔹अल्मोड़ा पुलिस 12 जून से 26 जून,2023 तक मनाएगी नशा मुक्त भारत पखवाड़ा
इस वर्ष 26 जून, 2023 को अन्तराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत दिनांक- 12 जून से 26 जून 2023 तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के रुप में प्रत्येक जनपद में वृहद जन जागरुकता अभियान चलाया जाना है। अभियान का उद्देश्य मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री पुष्कर सिंह धामी जी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाना है।
🔹पुलिस बल ने ली ई-प्रतिज्ञा, जनता से भी किया नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ने का आह्ववाहन
आज 12 जून 2023 को श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आगाज ई-प्रतिज्ञा से करते हुए समस्त पुलिस बल को ड्रग्स के विरुद्ध ई-प्रतिज्ञा दिलाई गयी तथा जनमानस से भी ड्रग्स फ्री देवभूमि को साकार करने हेतु अल्मोड़ा पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी, साथ ही ई-प्रतिज्ञा के माध्यम से बढ़-चढ़कर मुहिम का हिस्सा बन स्वयं व समाज को ड्रग्स मुक्त करने की प्रेरणा दी गयी।
इस अवसर पर हिन्दी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता श्री दीपक शिर्के तिरंगा मूवी फेम प्रणयनाथ गैंडास्वामी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात की गयी। इस दौरान एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा शिर्के जी को मुख्यमंत्री जी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के क्रम में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी तो उक्त से प्रभावित होकर शिर्के जी द्वारा उत्तराखण्ड सरकार व अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियानों की प्रशंसा करते हुए लोगों को विडियों के माध्यम से इस मुहिम में बढ़ चढ़कर सहभागिता कर ड्रग्स को समाज से समाप्त करते हुए खुशहाल जीवन जीते हुए मुख्यमंत्री जी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के सपने को साकार करने की अपील की गयी।