SSJ Campus Almora: फ्रेसर पार्टी मामले में छात्रनेता आशीष और दीपक को मिली जमानत

हाल ही में एसएसजे परिसर के विधि संकाय में फ्रेसर पार्टी के चलते दो छात्र गुटों में विवाद हो गया था। जिसमे बात मारपीट तक पहुंच गयी थी। एक घायल छात्र की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।
जिसके चलते पुलिस ने आरोपी आशीष और दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में सुनवाई हुई जिस पर जिला सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला की अदालत ने आरोपी छात्रनेता आशीष जोशी और दीपक सिंह सिराड़ी की जमानत याचिका स्वीकार कर ली है।