Sports News :भारत की महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है,बांग्लादेश को हराकर कटाया फाइनल का टिकट

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. भारत ने ये कामयाबी सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदकर हासिल की. इस बड़ी जीत के साथ भारत ने फाइनल का टिकट भी कटाया, जहां अब वो अपने सिल्वर मेडल को सुनहरे रंग में रंगने की कोशिश करेगी.
बता दें कि एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में भारत पहली बार खेल रहा है. इससे पहले हुई इस स्पर्धा में भारत ने हिस्सा नहीं लिया था और तब बांग्लादेश ने सिल्वर मेडल जीता था.
लेकिन, इस बार जब भारत की टीम उतरी तो बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम से उसका सिल्वर मेडल छिन लिया. अब फाइनल में उसका सामना 25 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा.
💠टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का दांव उलटा पड़ा।
बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन, उनका ये दांव उलटा पड़ गया, जब भारत की पूजा वस्त्राकर ने गेंद से उन पर कहर बरपाना शुरू कया. पूजा के बरपाए कहर का असर ये हुआ कि बांग्लादेश की टीम ना तो 20 ओवर खेल सकी और ना ही 100 रन के भी आसपास फटक सकी.
💠51 रन पर बांग्लादेश ढेर, पूजा ने लिए 4 विकेट।
बांग्लादेश की पूरी टीम भारत के खिलाफ 17.5 ओवर में 51 रन बनाकर ढेर हो गई. उसकी इस बदहाली में भारतीय गेंदबाज पूजा वस्त्राकर का बड़ा रोल रहा, जिन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए. बांग्लादेश पर पूजा का अटैक मैच के पहले ओवर नहीं बल्कि पहली ही गेंद से जारी दिखा, जिसका फायदा टीम की बाकी गेंदबाजों ने भी खूब उठाया.
💠भारत ने 8 विकेट से जीता सेमीफाइनल।
बांग्लादेश के बनाए 51 रन भारत के खिलाफ उसका महिला T20 क्रिकेट में सबसे लोएस्ट टोटल था. बहरहाल, भारत के सामने जीत के लिए अब 52 रन का लक्ष्य था, जिसने उसने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से बल्ले से सबसे ज्यादा नाबाद 20 रन जेमिमा ने बनाए. वहीं शेफाली वर्मा 17 रन बनाकर आउट हुईं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला विकेट स्मृति मांधना के तौर पर गिरा जो 7 रन बनाकर आउट हुईं.