Sports News :भारत ने एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह,श्रीलंका को 41 रनों से हराया

ख़बर शेयर करें -

भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। एशिया कप में मंगलवार को खेले गए चौथे सुपर फोर मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 214 रनों का आसान लक्ष्य दिया था, जिसे अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से भारत बचाने में सफल रहा।

💠स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एकबार फिर से इस मुकाबले में अपनी फिरकी का जादू चलाया। उन्होंने 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट विकेट झटके।

💠आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर में भारतीय सीमर जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (6) को सस्ते में आउट कर दिया। इसके बाद बुमराह ने कुशल मेंडिस (15) को भी अपना शिकार बनाया। इस प्रकार 8 ओवरों के भीतर भारत ने 25 रनों पर श्रीलंका के 3 अहम विकेट निकाल लिए और रनों पर अंकुश लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 21 नवंबर 2024

💠श्रीलंका की तरफ से धनंजय और वेल्लालागे ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया। दोनों ने विरोधी टीम के गेंदबाजों पर दबाव बनाया और टीम के लिए रन बनाए। धनंजय ने जहां 41 रनों की पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी में कमाल करने वाले वेल्लालागे 42 रन बनाकर नॉट आउट रहे। शेष बल्लेबाज भारतीय अटैकिंग के सामने बेबस दिखाई दिए।

💠भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के अलावा जसप्रीत बुमराह ने और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट निकाले तो वहीं मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका की पूरी टीम को 41.3 ओवर में 172 रनों पर ही ढेर कर दिया।

कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए सर्वाधिक रन

💠इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। एशिया कप में यह उनका लगातार तीसरा अर्धशतक था। भारतीय बल्लेबाजी श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती दिखी। हालांकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी कर टीम अच्छी शुरुआत दी थी। गिल के आउट के आउट होने के बाद भारतीय पारी श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों के जाल में फंस गई। टीम इंडिया पूरे 50 ओवर में खेलन में असफल रही। वह 49.1 ओवर 213 रनों पर ढेर हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 18 नवंबर 2024

💠मैच में भारत के सभी विकेट श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों ने लिए। युवा स्पिन गेंदबाज वेल्लालागे ने भारतीय शीर्ष क्रम को नेस्तनाबूत कर दिया। उन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा असलंका ने 9 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि महीश तीक्षणा ने 1 विकेट लिया। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.