खेल मंत्री रेखा आर्य ने की बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
शनिवार को राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड स्टेट बैडमिंटन कोर्ट पर सचिवालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुरुवात हुई। उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड की खेल नीति तैयार हो चुकी है और केवल जिओ जारी करना बाकी है। उन्होंने कहा कि इस शासनादेश के बाद उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए और खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए इस खेल नीति में कई प्रावधान किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 8 साल से 16 साल तक के बच्चों को खेलों में स्कॉलरशिप देने का भी प्रावधान इस खेल नीति में किया गया है। रेखा आर्य ने कहा कि 2024 में राष्ट्रीय खेलों को लेकर तैयारियां चल रही हैं।
उन्होंने कहा कि 38 वे नेशनल गेम्स को लेकर के आयोजन को लेकर उनका लक्ष्य है। जिसके लिए करीब 500 करोड़ कर बजट रखा गया है। साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री और उत्तराखंड मुख्यमंत्री के साथ लगातार चर्चा कर इस ओर और प्रभावी कदम उठाया जा रहा है।