मुख्यमंत्री की घोषणाओं सम्बन्धित कार्यों पर दे विशेष ध्यान -जिलाधिकारी
बागेश्वर
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री घोषणाओं से सम्बन्धित बैठक लेते हुए कहा ने मुख्यमंत्री घोषणाओं पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यो में अपेक्षित प्रगति लाए, जिन घोषणाओं मे धनराशि प्राप्त हो चुकी है उनमे तेजी से प्रगति लाते हुए उन कार्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित करें
तथा जिन योजनाओं की डीपीआर प्रस्ताव शासन में लम्बित है उनके लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर योजना स्वीकृत कराने व धनावंटन कराने हेतु स्वयं प्रयास करें ताकि लोगो को योजनाओ का लाभ समय पर मिल सके।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समन्वय के साथ घोषणाओं को धरातल पर उतारें, ताकि घोषणाओं का फायदा जनता को समय से मिल सके। उन्होंने कहा जो कार्य शासन स्तर पर लंबित हैं उन्हें शासन स्तर पर वार्ता कर पूर्ण कराने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर जो प्रस्ताव भेजे जाते हैं उनकी पूरी जांच कर लें ताकि उनमें कोई आपत्ति न लगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनहित से जुड़े विकास कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों में टेंडर प्रक्रिया शेष है वे शीघ्र टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करें। उन्होंने कहा किसी भी कार्य के आकलन को शासन में भेजकर इतिश्री ना करें, उस पर शासन स्तर पर वार्ता करते रहें और समय से उसका जीओ करवाएं, जब तक कार्य जनता के इस्तेमाल के लिए तैयार नही हो जाता तब तक उसकी मानीटरिंग करते रहें।
निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों को गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार निर्धारित समय के अंदर पूरा करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी उसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे, जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन्हें संबंधित विभागों को हैंडओवर कराने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये किघोषणाओं के कार्य जहां पूर्ण हो चुके है, उस स्थान पर सूचना बोर्ड अवश्य लगाये जांए ताकि जनता को कार्यो की पूर्ण जानकारियां हो सके।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत लोनिवि की 32, पेयजल निगम की 07, सिंचाई 15, शहरी विकास 05, शिक्षा 06, संस्कृति 14, चिकित्सा एवं स्वास्थ 05, युवा कल्याण 04, लघुडाल 03, विद्युत 04, ग्राम्य विकास विभाग 02 सहित कुल 112 घोषणाओ की समीक्षा की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, खेल अधिकारी सीएल वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, अधि0अधि0 नगर पालिका सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया