रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सोमनाथ मेलें का हुआ समापन

ख़बर शेयर करें -

चौखुटिया (अल्मोड़ा)। रविवार से शुरू हुए सल्टिया सोमनाथ मेले का एक सप्ताह बाद शनिवार को समापन हो गया है। आखिरी दिन विभिन्न कलाकारों, अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे उद्यमियों आदि को पुरस्कृत किया गया। 

समापन के मुख्य अतिथि व्यवसायी गणेश कांडपाल रहे। बोनाफाइड पब्लिक हाईस्कूल चौखुटिया, जीआईसी मासी व रामगंगा वैली स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। संचालन चंद्रप्रकाश फुलोरिया व गोपाल मासीवाल ने किया। समिति के अध्यक्ष विपिन शर्मा, संरक्षक संतोष मासीवाल, उपाध्यक्ष शंकर बिष्ट, जिपंउ कांता रावत, प्रधान दीपा मासीवाल, सुभाष बिष्ट, गिरधर बिष्ट आदि थे। मेले में विशेष सहयोग के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी, विधायक मदन सिंह बिष्ट, सल्ट विधायक महेश जीना, रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल व पलायन आयोग के सदस्य अनिल शाही का आभार व्यक्त किया गया। 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments