एसओजी एवं पुलिस ने 13 किग्रा से अधिक गांजे के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा एस0ओ0जी0 टीम एवम समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश
पर ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँप्स के नेतृत्व में जनपद की एस0ओ0जी0 व अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारियाँ की जा रही हैं।
आज एसओजी एवं सल्ट पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से चैकिंग के दौरान ग्राम पेसिया बैण्ड के पास मोटर साईकिल UK06AA-1598 को रोककर चैक किया गया, जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे, जिनके पास से एक नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में 13.776 किग्रा (कीमत 2,06640/-रु0) गांजा बरामद किया गया, दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया कर थाना सल्ट में धारा 8 /20 /60 एनडीपीएस एक्ट में आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
देवेन्द्र सिंह राणा थानाध्यक्ष सल्ट द्वारा बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि यह गांजा हमने ग्राम गुलार से खरीदा, जिसे ड्रम में छुपाकर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद बेचने के लिए ले जा रहे थे ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1- नौसाद उम्र 23 वर्ष पुत्र शाहिद निवासी ग्राम बुढ़ानपुर अलीगंज थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद उ0प्र0
2- असलम उम्र 35 वर्ष पुत्र अली मौहम्मद निवासी ग्राम बुढ़ानपुर अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादबाद उ0प्र0