प्रमोशन ऑफर में लैपटॉप देने का लालच देकर ठगे 68 हजार रुपये, ऐसे बनाया शिकार

ख़बर शेयर करें -

साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को प्रमोशन ऑफर का लालच देकर खाते से 68 हजार रुपये निकाल लिए। शिकायत के बाद कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैंट पुलिस ने बताया कि चिनप्पन भास्कर निवासी गार्डन व्यू अपार्टमेंट पंडितवाडी में रहते हैं। 

बताया के पीड़ित के पास एक फोन व व्हाट्सएप मैसेज आया। कॉल करने वाले ने खुद को क्रोमा सेल्स एंड प्रमोशन डिपार्टमेंट से बताते हुए कहा की अगर कोई कस्टमर 5000 हजार की शॉपिंग करता है तो उसे प्रमोशन ऑफर के तौर पर लैपटॉप मिलेगा। 

इसके बाद पीड़ित ने क्रोमा वेबसाइट से एक वैक्यूम क्लीनर खरीदा। जिसकी ऑनलाइन पेमेंट कर दी। बताया की पेमेंट करने के बाद उनके अकाउंट से तीन बार में 68 हजार रुपये निकाल लिए गए। बताया की इसके बाद उन्होंने देहरादून के क्रोमा टीम से संपर्क किया तो पता चला कि फोन करने वाले उनके टीम के सदस्य नहीं थे। कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *