छत्तीसगढ़ के रायपुर के अग्रवाल परिवार के सहयोग से डोल आश्रम कनरा में श्रीमद्भागवत कथा 23 अप्रैल से होगा शुभारम्भ

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले से जुडी एक खबर सामने आयी है आपको बता दे की यहाँ 23 अप्रैल से श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम् कनरा-डोल लमगड़ा में श्रीमद्भागवत कथा शुरू हो रही है। यहाँ इस शुभ अवसर पर हमरे देश के जानेमाने कथा वाचक पं रमेश भाई ओझा यहां भागवत कथा का वाचन करेंगे।
शुक्रवार को पत्रकारों के साथ हुई बैठक में आश्रम के संस्थापक स्वामी बाबा कल्याण दास महाराज ने इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस कथा का आयोजन छत्तीसगढ़ के रायपुर के अग्रवाल परिवार के सहयोग से इसका आयोजन होने जा रहा है। और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आश्रम के वार्षिक महोत्सव के तहत यह कथा के कार्यक्रम 5 मई तक चलेंगे। समापन आयोजन में प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे।
इधर महाराज ने बताया कि आश्रम में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए विशेष पहल हो रही है। महाराज ने बताया कि रायपुर छत्तीसगढ़ के उद्योगपति स्व निरंजन लाल अग्रवाल की स्मृति में उनकी पत्नी गंगा देवी भागवत कथा का आयोजन करवा रही हैं। भागवत कथा 23 से 30 अप्रैल तक प्रातः 10ः30 से 1ः30 बजे तक होगी।
इसके बाद सभी के लिए भंडारे का आयोजन होगा। वहीं देश के सुप्रसिद्ध देवकीनंदन शर्मा वृंदावन वाले नित्य सायं रासलीला का मंचन करेंगे। समापन 30 अप्रैल को होगा। वार्षिकोत्सव के तहत पांच मई तक सायं लोक संस्कृति के कार्यक्रम व संतो के प्रवचन होंगे। इधर स्वामी बाबा कल्याण दास महाराज ने बताया कि आश्रम में चल रहे संस्कृत विद्यालय में 100 से अधिक बच्चे निःशुल्क शिक्षा ले रहे हैं।
कालेज को डिग्री यानि आचार्य कक्षाएं संचालित होंगी। वहीं कक्षा पांच तक आधुनिक सुविधायुक्त स्कूल खोला जा रहा है जोकि आगे चल कर इंटर कालेज तक बनेगा। उन्होंने बताया कि श्री कल्याणिका धर्मार्थ चिकित्सालय के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहय्या कराई जा रही हैं।
जल्द की सचल चिकित्सा वाहन के माध्यम से आसपास के गांवों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहय्या कराने का प्रस्ताव है। पत्रकार वार्ता में पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने के लिए आसपास के गांवों से यातायात के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने लोगों से इस मौके पर पहुंचने की अपील की।
पत्रकार वार्ता में अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी व कांग्रेस नगराध्यक्ष अल्मोड़ा तारा चंद्र जोशी रायपुर के अग्रवाल परिवार को सुभाष अग्रवाल विनोद अग्रवाल चतुर्भुज अग्रवाल गोपाल प्रसाद अग्रवाल प्रह्लाद अग्रवाल व अशोक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।