आंध्रप्रदेश के कलाकारों का श्री बद्रीविशाल को भरतनाट्यम से किया खुश :- आप भी देखें एक झलक
आंध्रप्रदेश के कलाकारों ने भगवान श्री बद्रीविशाल को भरतनाट्यम,से किया खुश
श्री साईं नटराजन आर्ट एकेडमी तिरुपति आंध्र प्रदेश की ओर से श्री बद्रीनाथ धाम में भगवान श्री बद्रीविशाल जी के भजनों पर कथक, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी नृत्योत्सव मनाया।
भगवान विष्णु को समर्पित बंदे विष्णु, श्रीमन्नारायण और देवी दुर्गा को समर्पित जय देवी नंदनी भजन पर नृत्य प्रस्तुत किये।
एकेडमी से आये कलाकारों की प्रस्तुति ने धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान कथक, कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम पर अनेक भजन नृत्य प्रस्तुत किये।
संस्था के निदेशक के धरणीधर एवं dr पी शरथ चंद्रा ने बताया कि श्रीबद्रीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम में करोड़ो हिन्दू सनातनी आते है ऐसे में भगवान विष्णु के भजनों एवं शिव तांडव जैसे नृत्य कला को लोगों तक पहुंचना है।