इंडोनेशिया में महसूस हुए भूकंप के तीव्र झटके, 7.0 मापी गयी तीव्रता भारी नुकसान का आकलन
इंडोनेशिया से एक बड़ी खबर सामने आयी है यहाँ 14 अप्रैल को इंडोनिया के मुख्य द्वीप जावा और पर्यटक द्वीप बाली के बहुत सी जगहों पर शुक्रवार को भूकंप के तेज भूकंप के तीव्र झटके महसूस किये गये जिसकी वजह से वह के लोग दहशत में है।
इसकि जांच करते हुए अमेरिकी भूगर्भविज्ञान सर्वेक्षण संस्थान ने बताया कि भूकंप का केंद्र पूर्वी जावा द्वीप के तटीय शहर तूबान के उत्तर में 96.5 किलोमीटर की दूरी पर 594 किलोमीटर की गहराई पर था और उसकी तीव्रता 7.0 थी।
सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो की वजह स्व मध्य जावा, योगयाकार्ता में मकान और भवन कई सेंकेंड के लिए कंपित होते नजर आये और लोग डर के मारे उनसे बाहर आ गये।